01 मार्च 2010

चिंगारी

-डा0 सुरेश उजाला




चिंगारी का प्रतीक है-क्रांति
क्रांति का प्रतीक है चिंगारी,
चिंगारी का काम-
आग लागाना
आग का काम-
राख बनाना


मेरा धंधा-
मेरा काम-जाग्रति
आग के बझानें से पहले-
बन जाता हूं-
चिंगारी


जहाँ भी हो-
आग बन चुकी है-
बुझने से पहले-चिंगारी


दृष्टान्त-
लगती-सुलगती-
दहकती-धधकती-
आग है-चिंगारी




बेलछी, नारायणपुर-
पिपरा, मुजफ्फर नगर-
मुजफ्फर पुर-साढ़ु पुर-
देहुली-जमशेदपुर,
मेहराना,
और
उसके बाद आजतक
न नजीर न लड़ाई


चिंगारी-
आग है, हक़ और सम्मान की
इसे जरूरत है-
सिर्फ हवा की
तब होगी-
तब्दील चिंगारी
आग में-आग राख में


फिर करेगी न्याय-
राख में दबी-चिंगारी,

1 टिप्पणी:

आपकी मूल्यवान टिप्पणीयों का सदैव स्वागत है......