04 जुलाई 2010

मज़बूरी

                                       -डा० सुरेश उजाला



लाचार-मज़बूर-अशक्त
असहाय -विवश-कमजोर
दीन-हीन-बेबस आदि
नाम हैं-मज़बूरी के |

क्योंकि-
मज़बूरी-
करा देती है-
सब कुछ
दुनिया में |

पहना देती है-
उतरन
खिला देती है-
जूठन |

कर देती है- नंगा
उतारू-
बुरे से बुरे
काम करने को
बना देती है अधीन
दूसरों की
हाँ में हाँ मिलाने को |


जिसके कारण-
खो बैठता है-
स्वाभिमान
आदमी-शनै:-शनै: |

और
हो जाता है ग्रसित
हीन भावना से |

अतएव
मज़बूरी नाम है-
मज़बूर का-
दासता का-
धरती पर |
                     ////////////////////
108-तकरोही, पं० दीनदयाल पुरम मार्ग,
इंदिरा नगर,
लखनऊ-226016,   सचलभाष-09451144480

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपने रचना पढ़ी और उस पर बेबाक टिप्पणी की, धन्यवाद । - उजाला

    जवाब देंहटाएं
  2. और व्यर्थ बदनाम करने लग जाते हैं लोग उदाहरण देते हुए बापू का "मजबूरी का नाम महात्मा गांधी"। सुन्दर रचना।

    जवाब देंहटाएं

आपकी मूल्यवान टिप्पणीयों का सदैव स्वागत है......